हरियाणा के खेल विभाग  द्वारा 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 के दौरान खेल उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता/प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार तथा छात्रवृति प्रदान करने हेतु वर्ष 2023-2024 के लिए पूर्व वर्षाे की तरह आवेदन आमांत्रित किये गये थे, जिसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी।