हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हैफेड और वीटा के गुणवत्तापरक उत्पाद अब आमजन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। इसके लिए डेयरी फेडरेशन और हैफेड मिलकर मॉडल पार्लर स्थापित करेंगे, जिनके माध्यम से लोगों को विश्वस्तरीय उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा-प्रदेश में इस साल स्थापित किए जाएंगे 350 नए वीटा बूथ
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हैफेड और वीटा के गुणवत्तापरक उत्पाद अब आमजन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। इसके लिए डेयरी फेडरेशन और हैफेड मिलकर मॉडल पार्लर स्थापित करेंगे, जिनके माध्यम से लोगों को विश्वस्तरीय उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेशभर में 350 नए वीटा बूथ स्थापित किए जाएंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने आज सोनीपत में श्याम महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा स्थापित वीटा बूथ का लोकार्पण किया और इस अवसर पर जनसमूह को भी संबोधित किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों का वीटा बूथ संचालन के लिए आगे आना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अवसर प्रदान कर रही है। इसी दिशा में हरियाणा सरकार ने भी मौजूदा वित्त वर्ष में सहकारिता विभाग का बजट 58.8 प्रतिशत तक बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष डेयरी फेडरेशन 15 प्रतिशत अधिक दूध संकलन के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री दूध प्रोत्साहन योजना के तहत दूध उत्पादकों के लिए 70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट आवंटन एक उत्साहवर्धक कदम है। इसके अतिरिक्त, जिला स्तर पर चिलिंग प्लांट स्थापित करने और हर खंड में दूध संकलन केंद्रों की स्थापना की योजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।
Comments 0