हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने प्रदेश के वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विभाग ठीक से काम नहीं कर रहा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जंगलों का अवैध कटान हो रहा है और अवैध खनन ही कुल्लू में आपदा के लिए जिम्मेदार है।
कहा, पंडोह-डैम में मिली लकड़ी की जांच हो
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने प्रदेश के वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विभाग ठीक से काम नहीं कर रहा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जंगलों का अवैध कटान हो रहा है और अवैध खनन ही कुल्लू में आपदा के लिए जिम्मेदार है। वह शुक्रवार को यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि 24 जून को कुल्लू में बादल फटने के बाद सैकड़ों टन लकड़ियां बहकर पंडोह डैम पहुंची, यह चिंता का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, हजारों पेड़ कटान से पर्यटन और हमारी आने वाली नस्लों पर बुरा असर पड़ेगा। सरकार को इस पर सख्ती दिखाने की जरूरत है।
राठौर ने कहा कि हम एक आपदा से उभरने का प्रयास करते हैं तो दूसरी आपदा आ जाती है। हम एक कदम आगे बढ़ते है और आपदा के कारण दो कदम पीछे हट जाते हैं। उन्होंने कहा, साल 2023 में भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चुनाव क्षेत्र में चोरी छिपे रखी गई लकड़ी इसी तरह बहकर आई थी।
राठौर ने कहा कि प्रकृति खुद प्रमाण दे रही है कि उसके साथ क्या हो रहा है। हिमाचल सुंदर वातावरण और स्वच्छ वायु के लिए जाना जाता है। यहां पर टूरिस्ट प्रकृति की खूबसूरती का आनंद उठाने आता है। इन जंगलों को खत्म करना चिंता का विषय है। कहा, हर साल जब बाढ़ आती है लोग आतंकित होते हैं। फिर दोबारा नदी किनारे मकान बनाने शुरू करते हैं। इस पर सरकार को सख्ती दिखाने की जरूरत है।
गौर रहे कि बीती 24 जून को कुल्लू जिले में चार जगह बादल फटने की घटनाएं पेश आई। जिसके बाद सैकड़ों टन लकड़ी नदी-नालों के तेज बहाव में पंडोह तक पहुंची है। परंतु हिमाचल में पेड़ों के कटान पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके इतनी सारी लकड़ी कहां से आई, यह चिंता का विषय तो है ही साथ ही वन विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान है।
Comments 0