हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज, सोमवार को प्रमुख इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर हंगामा बरप गया। कट मोशन के दौरान विपक्ष ने विमल नेगी की मौत की सीबीआई जांच की मांग की। इसी दौरान जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जवाब दे रहे थे तो उस दौरान सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज, सोमवार को प्रमुख इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर हंगामा बरप गया। कट मोशन के दौरान विपक्ष ने विमल नेगी की मौत की सीबीआई जांच की मांग की। इसी दौरान जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जवाब दे रहे थे तो उस दौरान सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
इस मामले में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीते साल विपक्ष हमारी सरकार गिरा रहे थे और आज यह खुद गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष बौखला गया है और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। अग्निहोत्री ने कहा कि जब ईडी और सीबीआई आपके हाथ में हैं तो राजनीतिक लाभ के लिए संवेदना न दिखाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय पहले नादौन में ईडी से रेड करवाई।
अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ भी कर सकती है। ऐसे में बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए संवेदना प्रकट न करे। इस पर विपक्ष भड़क गया। सदन के भीतर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इसके बाद विपक्ष नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आया।
इससे पहले सदन में विपक्ष ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है। प्रदेश में गोलियां चल रही हैं। खालिस्तानी नारे लग रहे हैं। हत्याएं हो रही हैं। ऐसे में सरकार कहां है।
जयराम ने कहा कि भाजपा ने विमल नेगी की मौत की सीबीआई जांच मांगी थी, ताकि सच जनता के सामने आ सके। उन्होंने आरोप लगाया कि विमल नेगी के परिवार पर दबाव डाला जा रहा है कि सीबीआई जांच की मांग मत करिए। उन्होंने कहा कि विमल नेगी की मौत की सही जांच होती है, तो कई लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। सरकार और अधिकारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के अंदर उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। इसलिए विपक्ष उठकर बाहर आया है।
Comments 0