हिमाचल प्रदेश विधान सभा की प्राक्कलन समिति अपने 9 दिवसीय अध्ययन प्रवास के दौरान केरल विधान सभा पहुँच चुकी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने केरल विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान समिति ने केरल विधानसभा के अधिकारियों के साथ सभापति राकेश कालिया की अध्यक्षता में बैठक कर दोनों राज्यों में समिति प्रणालियों के प्रक्रियात्मक पहलुओं और कार्यप्रणाली पर रचनात्मक चर्चा की।
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश विधान सभा की प्राक्कलन समिति अपने 9 दिवसीय अध्ययन प्रवास के दौरान केरल विधान सभा पहुँच चुकी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने केरल विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान समिति ने केरल विधानसभा के अधिकारियों के साथ सभापति राकेश कालिया की अध्यक्षता में बैठक कर दोनों राज्यों में समिति प्रणालियों के प्रक्रियात्मक पहलुओं और कार्यप्रणाली पर रचनात्मक चर्चा की।
समिति ने केरल विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और केरल सरकार की स्थानांतरण नीति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों राज्यों के बीच विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के सार्थक आदान-प्रदान को सुगम बनाना है।
समिति ने केरल विधाल सभा को इस बात से भी अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश तपोवन विधान सभा 18 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय ई – विधान (नेवा) की प्रणाली को अपना चुका है। इस बैठक में सभापति के अतिरिक्त सतपाल सिंह सत्ती, पवन काजल, राकेश जम्वाल, नीरज नैय्यर, कुलदीप सिंह राठौर, हरदीप सिंह बावा व अजय सोलंकी मौजूद थे।
Comments 0