6-9 जुलाई तक चेतावनी, चार दिन आसमान से बरसेगी आफत
6-9 जुलाई तक चेतावनी, चार दिन आसमान से बरसेगी आफत
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश में पांच से 9 जुलाई तक आसमान से आफत बरसने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कल से अगले 4 दिन भारी बारिश होगी। इसे देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान नदी नालों व लैंडस्लाइड क्षेत्रों में नहीं जाने, अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि भारी से बहुत भारी बारिश की तीव्रता 6 और 7 जुलाई को अधिक रहेगी। इसके अलावा पांच से आठ जुलाई को एक दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने चार जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पांच जुर्ला को कांगड़ा, मंडी में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि चंबा, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
छह जुलाई को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में एक दो जगहों पर बहुत भारी से अत्याधिक भारी बारिश की संभावना और ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
सात जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जबकि आठ जुलाई को ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जबकि हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, चंबा और कुल्लू जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कल से अगले 4 दिन भारी बारिश को देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान नदी नालों व लैंडस्लाइड क्षेत्रों में नहीं जाने, अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0