मेले के आयोजन को लेकर रामपुर में अहम बैठक आयोजित
मेले के आयोजन को लेकर रामपुर में अहम बैठक आयोजित
खबर खास, रामपुर:
जिला स्तरीय दशहरा मेला आयोजन को लेकर आज सर्किट हाउस रामपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर मेले के आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।
शिमला, किन्नौर व कुल्लू के 23 देवी-देवताओं को भेजा जाएगा निमंत्रण
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय दशहरा मेला सराहन में दिनांक 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले में भाग लेने के लिए शिमला, किन्नौर व कुल्लू जिले के लगभग 23 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है। इन देवी-देवताओं में देवता साहिब खरगा (निरमण्ड जिला कुल्लू), देवता साहिब मझगांव (सराहन), देवता साहिब कमलाडी (सराहन), देवता साहिब जाच्छ रचोली (रामपुर बुशहर), देवता साहिब तलारा (सराहन), देवता साहिब सुमा (निरमण्ड जिला कुल्लू), देवता साहिब धराली (रामपुर बुशहर), देवता साहिब गानवी (रामपुर बुशहर), देवता साहिब बौंडा (सराहन), देवता साहिब गसो (रामपुर बुशहर), देवता साहिब बसाहरा (रामपुर बुशहर), देवता साहिब क्याव (रामपुर बुशहर), देवता साहिब बाडी (निरमण्ड जिला कुल्लू), देवता साहिब धारा सरगा (निरमण्ड जिला कुल्लू), देवता साहिब तुनन (निरमण्ड जिला कुल्लू), देवता साहिब किन्नू (सराहन), देवता साहिब किन्नी (शाहदार सराहन), देवता साहिब चाटी (निरमण्ड जिला कुल्लू), देवता साहिब डंसा (रामपुर), लाकरावीर (कल्पा) तथा थम्बावीर (रूपी) शामिल हैं।
चार दिवसीय इस मेले में धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही लोकनृत्य, लोकगीत और सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन कर लोगों को मनोरंजन और हिमाचली संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। 03 अक्टूबर व 04 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल के लोकप्रिय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
मेला अध्यक्ष ने बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें। पुलिस विभाग को सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने, लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत और व्यवस्था दुरुस्त करने, जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता सुनिश्चित करने, विद्युत बोर्ड को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने तथा स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी। पार्किंग स्थलों की पहचान की जाएगी और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
मेला समिति अध्यक्ष हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि दशहरा मेला न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को भी प्रदर्शित करता है। उन्होंने सभी विभागों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे आपसी सहयोग और समन्वय से इस आयोजन को सफल और भव्य बनाने में योगदान दें।
बैठक में यह भी जोर दिया गया कि मेले में महिला मंडलों, स्वयंसेवी संगठनों और व्यापार मंडल की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि मेले को और अधिक जीवंत एवं आकर्षक बनाया जा सके। बैठक में उप-मंडल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार सराहन प्रेम सिंह नेगी, मन्दिर अधिकारी भीमा काली सराहन बालक राम नेगी, प्रधान व्यापार मंडल सराहन शेर सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत सराहन अनु, भीमा काली ट्रस्ट सदस्य अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, राजेश लारजू, राहुल सोनी व विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0