शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां जिला सिरमौर के संगड़ाह के डुंगी गांव से संबंध रखने वाले गायक दिनेश शर्मा का नया पहाड़ी गीत ‘थुन्दल की हारूल’ जारी किया। यह गीत जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के पुलवाहल के प्राचीन ग्राम थुन्दल की लगभग 800 वर्ष पुरानी लोक गाथा पर आधारित है।