बस में 39 सीटें पर कैपेसिटी से बढ़कर 75 यात्री थे सवार, इनमें से 61 घायल दस गंभीर, आईजीएमसी व सोलन में चल रहा है उपचार
बस में 39 सीटें पर कैपेसिटी से बढ़कर 75 यात्री थे सवार, इनमें से 61 घायल दस गंभीर, आईजीएमसी व सोलन में चल रहा है उपचार
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बीते रोज हरिपुरधार में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। मृतकों की संख्या 14 हो गई है। जबकि बस में कुल 61 लोग घायल हुए हैं। हादसे में एक छह माह की बच्ची समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। यह निजी बस 39 सीटर थी जिसमें कैपेसिटी से अधिक 75 यात्री सवार थे। घायलों का इलाज आईजीएसमसी शिमला और सोलन में चल रहा है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जहां बस गिरी है, वहां ऐसी जगह नहीं कि कोई हादसा हो जाए। इसके क्या कारण रहे? मैकेनिकल फैलियर या ओवर लोडिंग या फिर कोई ओर कारण रहे। इसकी सरकार जांच कराएगी।
सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आदेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में बस हादसे का कारण फिसलना रहा है।
हादसे का शिकार हुई जीत कोच की बस सुबह लगभग 7.30 बजे शिमला से कुपवी के लिए चली थी। दोपहर बाद पौने 3 बजे सिरमौर के हरिपुरधार बाजार से करीब 100 मीटर पहले ही हादसा हो गया। कुपवी से यहां से 28 किलोमीटर दूर था। यह हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए और छत की चेसिस अलग हो गई व पिछले दोनों टायर भी बस से निकलकर दूर जा गिरे। मृतकों और घायलों मं सोलन और शिमला में रहने वाले लोग थे जो पोश त्योहार के लिए अपने गांव लौट रहे थे।
मारे गए लोगों में कुपवी के गुलांग की चंजाह गांव निवासी हिमांशी, धौलट गांव की हिमा, सिरमौर के रोनहाट के गांव पाब निवासी सनम, सिरमौर के ददाहू के बाचेर के बाग निवासी बलवीर सिंह, कुपवी के जुडू शिलान निवासी विलाम सिंह, कुलांग के चंजाह की प्रमिला देवी, कांडा बाणा के सूरत सिंह, डौंची कोठियाना की सुमन, कुलाग के बोरा गांव के रामेश, नोहरा बोरा के कियान, नौ वर्षीय रियांशी, नोहराधार के चोरस निवासी मोहन सिंह, हरिपुरधार के पंजाह गांव निवासी प्रियंका और एक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0