भतीजे को अमृतसर छोड़ने जाते वक्त पेश आया हादसा, पनबस की कार से हुई थी टक्कर
भतीजे को अमृतसर छोड़ने जाते वक्त पेश आया हादसा, पनबस की कार से हुई थी टक्कर
खबर खास, होशियारपुर :
पंजाब के होशियारपुर जिले में अड्डा दोसड़का के पास शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह, सुशील कुमार, ब्रिज कुमार और अरुण कुमार के तौर पर हुई है। सभी मृत युवक ऊना के गगरेट के चलेट गांव निवासी थे। यह सभी लोग अमित कुमार को अमृतसर छोड़ने जा रहे थे। जहां से उसकी दुबई की फ्लाइट थी। यह सुबह 4.30 बजे अपने गांव से हिमाचल नंबर की गाड़ी से निकले थे। लेकिन होशियारपुर के अड्डा दोसड़का के पास उनकी कार की दसूहा की ओर से आ रही पंजाब पनबस से आमने-सामने टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बस कार को करीब 200 मीटर तक घसीटती ले गई।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय घनी धुंध छाई हुई थी। इसे हादसे का कारण माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0