एसीएस केके पंत के मुख्य सचिव बनने की अटकलें तेज
एसीएस केके पंत के मुख्य सचिव बनने की अटकलें तेज
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सबसे वरिष्ठ आईएएस संजय गुप्ता को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने बीती आधी रात को आदेश जारी किए। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यभार से मुक्त हो जाएंगे। साथ ही संजय गुप्ता के बतौर सीएस नियुक्ति को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है जबकि गेंद अब केके पंत के पाले में जाती दिखाई दे रही है।
इस सबके अलावा बीते रोज ही सेवानिवृत्त हुए पूर्व मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को भी प्रदेश सरकार ने नई नियुक्ति दी है। उन्हें बीती रात ही प्रदेश सरकार ने प्रदेश बिजली बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। साथ ही सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव के समान रैंक दिया है। इससे पहले सुक्खू सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव रहते हुए छह महीने का सेवा विस्तार दिय था। उनकी नियुक्ति तीन सालों के लिए की गई और इस बाबत प्रदेश सरकार में सचिव राकेश कंवर ने आदेश जारी किए हैं।
संजय गुप्ता रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन हिमाचल प्रदेश लिमिटेड के चेयरमैन व सह प्रबंध निदेशक का कार्यभार अगले आदेशों तक संभालते रहेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0