इसमें 1138 करोड़ बाह्य सहायता तथा 284 करोड़ राज्यांश के रूप में शामिल हैं।
इसमें 1138 करोड़ बाह्य सहायता तथा 284 करोड़ राज्यांश के रूप में शामिल हैं।
खबर खास, शिमला :
भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) की सहायता से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु1422 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है। इसमें 1138 करोड़ बाह्य सहायता तथा 284 करोड़ राज्यांश के रूप में शामिल हैं।
इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर, नाहन, मंडी, टांडा, चंबा तथा आईजीएमसी शिमला को सुदृढ़ एवं उन्नत किया जाएगा। इसके लिए 650 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 300 करोड़ हमीरपुर में कैंसर अस्पताल की स्थापना हेतु निर्धारित हैं।
उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रमुख घटक इस प्रकार हैं: इसमें हमीरपुर, टांडा, शिमला और नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालयों में 3 टेस्ला एमआरआई मशीनों की स्थापना। मंडी और चंबा में हाई एनर्जी लिनैक (LINAC) मशीनों की स्थापना। रोबोटिक सर्जरी उपकरणों की व्यवस्था।
महाजन में कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के लिए इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति देने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0