लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 23 दिसम्बर, 2024 को हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में लगभग 350 सड़कें अवरूद्ध हो गई थी। इन सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 जेसीबी, 13 रोबो, 13 बुल्डोज़र, 76 टिप्पर व 96 अन्य मशीनों सहित कुल 268 मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं।