हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत 24 घंटे के भीतर गौहत्या में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौर रहे कि यह कार्रवाई 31 मार्च को ढालीपुर नदी के किनारे गोवंश के अवशेष मिलने के बाद की गई थी। गोवंश के अवशेष मिलने से हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर तनाव की स्थिति बन गई थी।
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत 24 घंटे के भीतर गौहत्या में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौर रहे कि यह कार्रवाई 31 मार्च को ढालीपुर नदी के किनारे गोवंश के अवशेष मिलने के बाद की गई थी। गोवंश के अवशेष मिलने से हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर तनाव की स्थिति बन गई थी।
इस बारे में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर निश्चित नेगी और देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकारों को इस अभियान की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरंभिक जांच में पाया गया कि यह घटना विकासनगर थाना उत्तराखंड के अधिकार क्षेत्र में हुई। हालांकि सिरमौर के पुरुवाला थाना में 31 मार्च को धारा 325 एवं 196 (बीएनएस) तथा गोहत्या नि नि वारण अधिनियम, 1979 की धारा 8 के तहत एक अतिरिक्त एफआईआर संख्या 59/2025 दर्ज र्ज की गई है। गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उत्तरा खंड पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि पुरुवाला से दो आरोपी पुलिस ने काबू किए।
आरोपियों की पहचान नौशाद (30), गुलबहार (38), नौशाद (35), मुशर्र्फ उर्फ काला (50), पुत्र अख्तर, समीर (19), शाहरुख (26), सादिक (20) और तौसीफ, सभी निवासी कुशलपुर, सहसपुर
जबकि हिमाचल से गिरफ्तार हुए आरोपियों में शहनवाज (40) और इरशाद (60) शामिल हैं और यह मानपुर देवड़, पांवटा के रहने वाले हैं।
दोनों राज्यों की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी स्थापित करने का भी निर्णय लिया है।
Comments 0