हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत 24 घंटे के भीतर गौहत्या में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौर रहे कि यह कार्रवाई 31 मार्च को ढालीपुर नदी के किनारे गोवंश के अवशेष मिलने के बाद की गई थी। गोवंश के अवशेष मिलने से हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर तनाव की स्थिति बन गई थी।