मृतकों में दंपति, उनके बेटा व बेटी और महिला का भाई शामिल
मृतकों में दंपति, उनके बेटा व बेटी और महिला का भाई शामिल
खबर खास, चंबा :
कहते हैं मौत का कोई समय तय नहीं होता। कुछ ऐसा ही एक हादसा चंबा के एक परिवार के साथ पेश आया कि वह घर से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर ही थे जब उन्होंने अपनी जान गवां दी। चंबा के तीसा में हुए एक हादसे में एक स्विफ्ट कार पर पहाड़ी से आई चट्टान टकराई और उनकी कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक फौजी समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। बीती देर रात यह हादसा तीसा के चनवास में हुआ। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा बीती रात नौ बजकर 20 मिनट पर तीसा उपमंडल के चनवास में पेश आया। चनवास में पहाड़ से एक बड़ी चट्टान यहां से गुजर रही स्विफट कार पर आ गिरी। जिसके बाद कार खाई में जा गिरी। जैसे ही स्थानीय लोगों को हादसे की जानकारी मिली उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और रात में ही बचाव अभियान चलाया। लेकिन सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। रात तीन बजे शवों को खाई से सड़क पर लाया जा सकगा। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवारों को सौंप दिया गया है।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बुलवास जुंगरा निवासी राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटे दीपक (15) के अलावा गांव के ही राकेश कुमार (44) और सलांचा भंजराड़ू निवासी राजेश कुमार का साले हेमराज (37) के तौर पर हुई है। हेमराज सेना में सेवारत था और 15 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। राजेश कुमार गांव के ही सरकारी स्कूल में अध्यापक थे। उनके तीन बच्चे बनीखेत में पढ़ाई करते थे। बीते कल राजेश और उनकी आंगनबाड़ी हेल्पर पत्नी बच्चों को लेने बनीखेत गए। इनका बड़ा बेटा कालेज में पढ़ाई करता है। इसलिए वह बनीखेत में रहा, जबकि दो बच्चे माता-पिता के साथ घर आए। उनके साथ उनका साला भी था। स्कूलों में छुट्टी के कारण पूरा परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए बीती शाम को घर लौट रहा था। मगर इनकी गाड़ी गांव पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ही हादसे का शिकार हो गई।
तीसा के एसएचओ अशोक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहाड़ी से चट्टान सीधे गाड़ी में टकराने से हादसा हुआ है। इस हादसे में किसी का कोई दोष नहीं है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0