सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की पूरी बस में सिर्फ दो बच्चे बचे जिंदा
सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की पूरी बस में सिर्फ दो बच्चे बचे जिंदा
खबर खास, बिलासपुर :
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झ़डुता में बीती देर शाम हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार दो बच्चे ही जिंदा बचे हैं जिसे कुदरत का चमत्कार ही माना जा रहा है।
यह हादसा जिले के झ़डुता के बालूघाट के समीप शकुर खडड के पास बीते रोज हुआ जहां एक निजी यात्री बस पर पहाड़ से मलबा आ गिरा जिससे बस की छत उड़ गई और मलबा के नीचे पूरी बस दब गई। मृतकों में नौ पुरुष, चार महिलाएं और दो लड़के शामिल हैं। इसके अलावा एक लड़का व एक लड़की घायल हुए हैं।
हादसे के वक्त बस के पीछे चल रही गाड़ियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों ने बचाव अभियान चलाया। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची लेकिन रात में बारिश व चट्टान और मलबा नीचे आने के चलते अभियान रोक दिया गया। सुबह एनडीआरएफ की टीम ने दोबारा अभियान शुरू किया और एक बच्चे का शव बरामद किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हादसे में मारे गए लोगों में शरीफ खान, रजनीश कुमार, चुन्नी लाल, राजीव उर्फ सोनू, बख्शी राम, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण लाल, नक्ष, प्रवीण कुमार, अंजना देवी, आरव, कांता देवी, विमला देवी, कमलेश और संजीव कुमार और राहुल की मौत हो गई। वहीं आरुषि और शौर्य घायल हो गए।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- राज्य सरकार मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। बिलासपुर समेत हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है। इसी वजह से शाम 6:25 बजे बरठी के पास भलू में अचानक मलबा बस पर आ गिरा। इससे बस की छत टूटकर खाई में जा गिरी, और फिर पूरी बस मलबे में दब गई। यह बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में जन-हानि से गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0