पंत को दोबारा दिया प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष पद
पंत को दोबारा दिया प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष पद
खबर खास, शिमला :
प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बीती देर रात दिए अपने एक फैसले को 24 घंटे से भी कम समय में पलट दिया है। प्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईएएस संजय गुप्ता को हिमाचल के मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है। इसके अलावा उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव (नगर एवं ग्राम नियोजन एवं आवास) के पद पर नियुक्त किया है। गौर रहे कि बीते रोज ही हिमाचल के मुख्य सचिव रहे प्रबोध सक्सेना सेवानिवृत्त हो गए थे।
सरकार ने बीती रात को संजय गुप्ता को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया था। इसके अलावा उनके पास रोपवे एवं रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, शिमला के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार था। हालांकि सरकार ने अब केके पंत को पुन: पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
इसके अतिरिक्त, 1994 बैच के आईएएस ओंकार चंद शर्मा को सरकार ने उन्हें रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, शिमला के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया है। इसके अलावा 1993 बैच के आईएएस केके पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व)-सह-वित्त आयुक्त (राजस्व), अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन, गृह और सतर्कता), वित्त आयुक्त (अपील) और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शिमला के अध्यक्ष बनाया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0