मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान गांव बीड कालवा, धनानी, डीग व डगाली में दी 21-21 लाख  रुपये के विकास कार्यों की सौगात गांव डगाली में स्वच्छ पेयजल की पाइप लाइन के लिए 55.41 लाख  रुपये, बीड कालवा में 52. 64 लाख रुपये व धनानी में 27.15 लाख रुपये देने की घोषणा गांव डीग में 6 करोड़ 38 लाख 42 हजार रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया शिलान्यास