हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बजट सरकार के खर्चों का लेखा—जोखा नहीं, बल्कि ये सरकार की नीति, नीयत और विज़न का दस्तावेज होता है। उन्होंने हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाया कि बजट में की गई घोषणाओं को तीन गुणा रफ्तार से धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।
हरियाणा विस के बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम सैनी ने सदन को संबोधित कर कहा
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बजट सरकार के खर्चों का लेखा—जोखा नहीं, बल्कि ये सरकार की नीति, नीयत और विज़न का दस्तावेज होता है। उन्होंने हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाया कि बजट में की गई घोषणाओं को तीन गुणा रफ्तार से धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सदन को संबोधित कर रहे थे।
सैनी ने कहा कि जिस प्रकार सभी सदस्यों ने इस बजट सत्र में अपने विचारों, आकलन और सकारात्मक सुझावों से सत्र को सफल बनाया है, उसी प्रकार बजट में की गई घोषणाओं को हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों तक पहुंचाने के लिए भी सहयोग दें। हम सभी पक्ष—विपक्ष बनकर नहीं, बल्कि साथ मिलकर हरियाणा के विकास में भागीदार बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट सत्र केवल बजट सत्र नहीं, बल्कि हरियाणा के विकास का सत्र है। इस बार का बजट सत्र हरियाणा के इतिहास में सबसे लंबा बजट सत्र रहा है, जिसमें सभी सदस्यों ने बजट पर सकारात्मक चर्चा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने में हरियाणा का स्थान और योगदान अग्रणी रहेगा।
मेरा सौभाग्य कि मुझे 11वां बजट प्रस्तुत करने का मिला सौभाग्य
सैनी ने सदन को संसदीय प्रणालियों के अनुरूप चलाने और सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में 11 के अंक का विशेष महत्व है और यह सुखद संयोग है कि ये हमारी सरकार का 11वां वर्ष है, हमें तीसरी बार हरियाणा की सेवा करने का अवसर मिला है और मुझे 11वां बजट प्रस्तुत करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को बजट सत्र का आरंभ हुआ था और 11वें दिन यानि 17 मार्च को हरियाणा के विकास को गति देने वाले वर्ष 2025—26 का बजट प्रस्तुत किया।
सैनी ने कहा कि पहले बजट सत्र के दौरान बजट पर केवल बहस होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से बजट पर सार्थक चर्चा और सुझाव देने की परंपरा हरियाणा में शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र को महिलाओं के स्वाभिमान, सम्मान और उनके सपने पूरे करने की दिशा में जाना जाएगा।
Comments 0