लगातार दूसरी बार ‘टॉप परफॉर्मर’ का दर्जा, राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर केंद्र सरकार ने किया सम्मानित
लगातार दूसरी बार ‘टॉप परफॉर्मर’ का दर्जा, राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर केंद्र सरकार ने किया सम्मानित
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
भारत सरकार द्वारा जारी राज्यों की स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में पंजाब ने एक बार फिर अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराते हुए लगातार दूसरी बार ‘टॉप परफॉर्मर’ का दर्जा हासिल किया है। यह रैंकिंग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा राज्यों की स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग के पांचवें संस्करण के तहत जारी की गई है। इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि यह सम्मान पंजाब के स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित समारोह में, भारत के माननीय प्रधानमंत्री की उपस्थिति में पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि लगातार दूसरी बार यह मान्यता प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि पंजाब सरकार एक मजबूत, समावेशी और नवाचार-प्रधान स्टार्टअप वातावरण विकसित करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य की इस उपलब्धि के पीछे प्रगतिशील स्टार्टअप नीतियां, मजबूत संस्थागत ढांचा, इनक्यूबेशन और एक्सेलरेशन समर्थन, वित्त तक बेहतर पहुंच, क्षमता निर्माण, मार्गदर्शन और सलाह-मशवरा पहल तथा कारोबार में आसानी के लिए किए गए सुधार अहम रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब ने युवाओं और गैर-व्यावसायिक पृष्ठभूमि से आने वाले उद्यमियों के लिए भी अनुकूल माहौल तैयार किया है। उन्होंने दोहराया कि सरकार स्टार्टअप नीति के प्रभावी कार्यान्वयन, इनक्यूबेशन आधारभूत ढांचे, फंडिंग तंत्र और बाजार तक पहुंच को और मजबूत करेगी।
संजीव अरोड़ा ने जोर देकर कहा कि पंजाब नवाचार-आधारित आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और प्रौद्योगिकी आधारित प्रगति पर फोकस जारी रखेगा, ताकि स्टार्टअप्स को प्राथमिकता देते हुए राज्य के आर्थिक कायाकल्प को सुनिश्चित किया जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0