वरिष्ठ नागरिकों तक घर-द्वार सेवाएँ पहुँचाने के लिए ₹786 लाख आवंटित
वरिष्ठ नागरिकों तक घर-द्वार सेवाएँ पहुँचाने के लिए ₹786 लाख आवंटित
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मंगलवार को मोहाली के कलकट भवन (किसान विकास चैंबर) से राज्य के प्रमुख अभियान “साडे बुज़ुर्ग, साडा मान” के द्वितीय चरण की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, देखभाल और सामाजिक सुरक्षा के प्रति पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। यह अभियान जिला स्तर पर लागू किया जा रहा है, जिसके तहत स्वास्थ्य, कल्याण और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सेवाएँ सीधे बुज़ुर्गों के घर-द्वार तक पहुँचाई जाएँगी।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। अभियान के द्वितीय चरण के लिए राज्य भर में जिला स्तरीय शिविर आयोजित करने हेतु ₹786 लाख की राशि निर्धारित की गई है, ताकि बुज़ुर्गों को आवश्यक सेवाएँ आसानी से उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत पंजाब के शेष सभी जिलों को 2 फरवरी से 18 फरवरी तक कवर किया जाएगा।
मंत्री ने वर्ष 2023 में शुरू किए गए पहले चरण की सफलता का उल्लेख करते हुए बताया कि उस दौरान 20,210 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया था, जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जनता के भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का उद्देश्य इस पहुँच को और व्यापक बनाना है।
इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद की जाँच, ईएनटी और ऑर्थोपेडिक परामर्श, गैर-संचारी रोगों और डिमेंशिया की स्क्रीनिंग, तथा होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण, वरिष्ठ नागरिक कार्ड और एएलआईएमसीओ कार्ड जारी किए जाएँगे। राष्ट्रीय वयोश्री योजना, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 तथा अन्य कानूनी अधिकारों से संबंधित जानकारी और सहायता भी प्रदान की जाएगी।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पात्र वरिष्ठ नागरिकों को मौके पर ही पास की पढ़ाई के चश्मे, श्रवण यंत्र, चलने में सहायक उपकरण, सर्वाइकल कॉलर, बेल्ट और व्हीलचेयर जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जाएँगे। उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 पहले से ही पूरे पंजाब में कार्यरत है।
वित्तीय सहायता की जानकारी साझा करते हुए मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पंजाब में लगभग 23.33 लाख लाभार्थी हर महीने वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2025–26 के लिए पेंशन योजनाओं हेतु ₹4,100 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है। मोहाली में आयोजित राज्य स्तरीय शिविर के दौरान लाभार्थियों को एएलआईएमसीओ किट और वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जबकि वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले एनजीओ और वरिष्ठ नागरिक संघों को सम्मानित किया गया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0