मंगलवार बौद्ध धर्म के धर्म गुरु लिंग रिमपोछे मनाली के नजदीक डोभी स्थित तिब्तियन कालोनी डोभी पहुंचे l डोभी आगमन पर श्रद्धालुओं ने इनका खातक डाल कर भव्य स्वागत किया l धर्म गुरु ने अपने अनुयायियों को धर्म के नाम पर चलने की सीख दी। सैंकडों श्रद्धालुओं ने इनके प्रवचन बड़े ध्यान पूर्वक सुने।
खबर खास, मनाली (आकिल खान) :
मंगलवार बौद्ध धर्म के धर्म गुरु लिंग रिमपोछे मनाली के नजदीक डोभी स्थित तिब्तियन कालोनी डोभी पहुंचे l डोभी आगमन पर श्रद्धालुओं ने इनका खातक डाल कर भव्य स्वागत किया l धर्म गुरु ने अपने अनुयायियों को धर्म के नाम पर चलने की सीख दी। सैंकडों श्रद्धालुओं ने इनके प्रवचन बड़े ध्यान पूर्वक सुने।
अंत में धर्म गुरु ने सभी उपस्थित अनुयायियों को आशीर्वाद भी दिया l रवि ठाकुर, पूर्व विधायक, पूर्व एसटी कमीशन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बताया कि धर्म गुरु कल लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं। रिमपोछे सबसे पहले सिस्सू में लोगों को आशीर्वाद देंगे। दोपहर बाद महामहिम तोद वेली के क्वारिंग में रुकेंगे उसके बाद वह रात्रि विश्राम कोलांग में करेंगे। जहां वह लोगों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। 4 जून को वह जांस्कर के पूरने में ठहरेंगे। उसके बाद पदम में रुकेंगे। लिंग रिमपोछे महामहिम दलाई लामा के गुरु हैं। जिन का बौद्ध धर्म में बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त है।.
Comments 0