मंगलवार बौद्ध धर्म के धर्म गुरु लिंग रिमपोछे मनाली के नजदीक डोभी स्थित तिब्तियन कालोनी  डोभी पहुंचे l डोभी आगमन पर श्रद्धालुओं ने इनका खातक डाल कर भव्य स्वागत किया l  धर्म गुरु ने अपने अनुयायियों को धर्म के नाम पर चलने की सीख दी। सैंकडों श्रद्धालुओं ने इनके प्रवचन बड़े ध्यान पूर्वक सुने।