हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने बताया कि राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधि के तहत राज्य में सभी बीएलओ द्वारा पिछले गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची वर्ष 2002 से वर्तमान मतदाताओं का मिलान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है लेकिन उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज था, के साथ मिलान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए राज्य के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से सूचना प्राप्त कर रहे। अभी तक राज्य के वर्तमान मतदाताओं की संख्या में से लगभग 79 लाख मतदाताओं का वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मिलान किया जा चुका है।
श्रीनिवास ने बताया कि जिन मतदाताओं को यह नहीं मालूम है कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची में स्वयं उनका नाम या उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम किस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किस भाग में दर्ज है वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.eci.gov.in पर उपलब्ध (Search your name in last SIR) के तहत खोज सकते है। उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से अपील की है कि आपके घर आने वाले बीएलओ को सही सूचना देने व सहयोग करने का कष्ट करें ताकि राज्य की मतदाता सूची त्रुटि रहित तैयार की जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0