शिक्षा, सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम
शिक्षा, सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम
खबर खास, बठिंडा:
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बुधवार को अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन ‘सीयू पंजाब रेडियो 89.6 एफएम’ शुभारंभ किया, जो शिक्षा, सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के लिए एक मज़बूत नया मंच स्थापित करते हुए विश्वविद्यालय को सीधे लोगों से जोड़ने का कार्य करेगा।
इस कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का शुभारंभ कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा ज़िला बठिंडा के गाँव घुद्दा स्थित विश्वविद्यालय परिसर में विशिष्ट अतिथि एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस रेडियो का प्रसारण लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकेगा और यह आसपास के गाँवों व समुदायों तक सार्थक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक कार्यक्रम पहुँचाएगा। स्टेशन सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन चार घंटे — सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक प्रसारित होगा।
कुलपति ने इस पहल को समावेशी शिक्षा और सामाजिक जागरूकता की दिशा में परिवर्तनकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी रेडियो “एक ऐसा माध्यम है जो उन तक पहुँचता है जहाँ अन्य माध्यमों की पहुँच नहीं होती, तथा आम जन के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने और उसे मजबूत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने आगे कहा कि यह रेडियो नशा, भ्रष्टाचार और मानसिक स्वास्थ्य जैसी सामाजिक चुनौतियों पर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की तैयारी और जागरूकता में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
वहीं, एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम ने इस महत्वपूर्ण संचार मंच की स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि सीयू पंजाब रेडियो बठिंडा ज़िले के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सार्थक योगदान देने वाला प्रभावी मंच बनेगा। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन केवल एक प्रसारण फ्रीक्वेंसी नहीं, बल्कि ज्ञान और समाज के बीच एक सेतु, सामाजिक ज़िम्मेदारी की आवाज़ और सामुदायिक सशक्तिकरण का माध्यम भी है, जो सही जानकारी को प्रेरणा और प्रगति में बदलने की क्षमता रखता है।
अपने उद्घाटन संदेश में प्रो. तिवारी और प्रो. सीताराम ने भरोसा व्यक्त किया कि सीयू पंजाब रेडियो की तरंगें पूरे क्षेत्र में शिक्षा, सशक्तिकरण, जागरूकता और जन-भागीदारी को मज़बूती से बढ़ावा देंगी। सीयू पंजाब रेडियो 89.6 एफएम स्वास्थ्य, कृषि, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व, पर्यावरण, सामाजिक कल्याण तथा पंजाबी संस्कृति को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर कार्यक्रम प्रसारित करेगा। इसके टॉक शो और चर्चा कार्यक्रम समुदाय की बदलती आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए विचार, नया उत्साह और नई दिशा प्रदान करेंगे।
कुलसचिव डॉ. विजय शर्मा ने कम्युनिटी रेडियो के शुभारंभ पर संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह रेडियो जमीनी स्तर पर भागीदारी को मज़बूत करने वाला प्रभावी माध्यम बनेगा। सीयू पंजाब रेडियो की निदेशक डॉ. रूबल कनोजिया और नोडल अधिकारी रॉबिन जिंदल ने बताया कि यह कम्युनिटी रेडियो लोगों— विशेषकर युवाओं— को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने, अपनी आवाज़ उठाने और समकालीन सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए खुला और सुलभ मंच प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ-साथ यह रेडियो पंजाबी संस्कृति, लोक कला, लोक संगीत, प्रेरक कहानियों और समुदाय की सफलताओं को भी बढ़ावा देगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0