कहा, नौ दिन बाद सीएम ने त्रासदी ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए सिर्फ एक करोड़ रुपए की घोषणा बोले, त्रासदी जयराम ठाकुर के क्षेत्र में आई इसलिए सरकार नहीं कर रही मदद
कहा, नौ दिन बाद सीएम ने त्रासदी ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए सिर्फ एक करोड़ रुपए की घोषणा बोले, त्रासदी जयराम ठाकुर के क्षेत्र में आई इसलिए सरकार नहीं कर रही मदद
खबर खास, शिमला :
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यहां आरोप लगाया है कि मंडी आपदा की लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनशील एवं गंभीर नहीं है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयराम ने कहा प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि जो अधिशाषी अभियंता धरातल पर अच्छा काम कर रहा था उसको कुछ नेताओं के दबाव में ट्रांसफर कर दिया गया, अभी तक मंडी जिला में कोई भी वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश सरकार की ओर से नहीं लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां आपदा एवं त्रासदी आई उन सभी क्षेत्रों को पटवारियों के हवाले छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नौ दिन बाद त्रासदी ग्रस्त क्षेत्रों में आए पर केवल एक करोड रुपए की घोषणा करके चले गए जबकि नुकसान 500 करोड़ का हुआ। सवाल यह उठता है कि अभी तक मुख्यमंत्री जो की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उन्होंने स्पेशल पैकेज की घोषणा क्यों नहीं की ? प्रदेश के स्पेशल पैकेज में वह एक घर क्षतिग्रस्त होने के लिए 7 लाख की घोषणा करते हैं जिसमें से प्रदेश को केवल 4 लाख डालने पड़ते हैं और 3 लाख तो केंद्र डालता है, पर इसकी अभी तक कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई मुख्यमंत्री को इसकी वजह बतानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फौरी राहत के नाम पर संकट से ग्रस्त जनता के साथ मजाक हुआ है अभी तक केवल 2500 रु दिए गए हैं जो कि ना के बराबर है। इससे ज्यादा मदद तो सामाजिक संस्थाओं एवं भारतीय जनता पार्टी ने कर ली है, 7 करोड़ से अधिक की सेवा राशि एवं वस्तुएं पार्टी और सामाजिक संस्थाओं द्वारा दी जा चुकी है।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि त्रासदी जयराम ठाकुर के क्षेत्र में आई है इसलिए सरकार मदद नहीं कर रही है। हाल ही में मुझे पंचायती राज मंत्री का टेलीफोन आया और उन्होंने कहा कि मंडी में पंचायती राज इंस्टिट्यूट को शिफ्ट करना चाहिए। हम दावा करते हैं कि इस इंस्टीट्यूट को त्रासदी में आज तक आंच भी नहीं आई है तो इसको शिफ्ट करने की क्या आवश्यकता पड़ गई, इसी प्रकार हॉर्टिकल्चर कॉलेज जिसके लिए हमारी सरकार ने 10 करोड रुपए आवंटित किए थे और फॉरेस्ट की क्लीयरेंस भी करवा दी गई थी यह कॉलेज 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थापित होना था और अगर यह बिल्डिंग बन गई होती तो आज इसमें काफी लोगों को शेल्टर दिया जा सकता था पर मुख्यमंत्री ने इसके लिए आवंटित राशि भी वापस मंगवा ली।
प्रेस वार्ता के दौरान जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को त्रासदी के समय पॉलीटिकल माइलेज लेने की आवश्यकता नहीं है। सीएम ने कहा था की जय राम ठाकुर को 10 दिन के लिए मंडी बैठना चाहिए पर मैं उनको बताना चाहूंगा कि मैं 20 दिन से मंडी ही हूं। हमने इस विधानसभा क्षेत्र को बनाने के लिए जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा लगाया है यहां की तबाही का दर्द समझते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0