क्लर्क के रिक्त पदों पर ग्रुप-डी कर्मचारियों के प्रमोशन का मामला विचाराधीन
क्लर्क के रिक्त पदों पर ग्रुप-डी कर्मचारियों के प्रमोशन का मामला विचाराधीन
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सीधी भर्ती कोटे के अंतर्गत ग्रुप-सी पदों की मांग (रिक्विज़िशन) भेजने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर से बढ़ाकर 10 दिसम्बर, 2025 की गई है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, सभी बोर्डों व निगमों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य प्रशासकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस सम्बन्ध में नए निर्देश जारी किए गए हैं। ये निर्देश 10 नवम्बर, 2025 को जारी पूर्व निर्देशों के आंशिक संशोधन के तौर पर जारी किए गए हैं।
इसके अलावा, सरकार ने लिपिक के पदों के लिए फिलहाल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को कोई मांग (रिक्विज़िशन) न भेजने का भी निर्णय लिया है क्योंकि निकट भविष्य में लिपिक के रिक्त पदों को कॉमन काडर के ग्रुप-डी कर्मचारियों से भरने का का मामला विचाराधीन है। इसलिए जिन विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा पहले ही लिपिक पदों की रिक्विज़िशन आयोग को भेजी जा चुकी है, उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आयोग को भी ऐसे रिक्विज़िशन पर आगे कोई कार्रवाई न करने के लिए कहा गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0