हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सडकें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि इस साल के अंत तक आदमपुर में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। यहां शहरी तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।
हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सडकें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि इस साल के अंत तक आदमपुर में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। यहां शहरी तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सडकें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि इस साल के अंत तक आदमपुर में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। यहां शहरी तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।
गंगवा आज जिला हिसार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सडकें) विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने सीवरेज और पेयजल संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग तथा मार्केटिंग कमेटी के कार्य शुरू हो चुके हैं। एचएसवीपी के तहत होने वाले कार्यों का टेंडर हो गया है। विकास कार्यों के मद्देनजर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्राथमिकता आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में आदमपुर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को समय पर सुविधाएं मिल सकें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने अधूरी परियोजनाओं की सूची लेकर संबंधित अधिकारियों से उनका स्टेटस जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के उपरांत कैबिनेट मंत्री ने मौके पर उपस्थित आमजन की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार जनसेवा के संकल्प के साथ काम कर रही है और प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0