हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठ के INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading अंक ऑनलाइन भरने हेतु लिंक 03 फरवरी, 2025 से लाईव होगा ।