गिटार आधारित नया ट्रैक, सोल्ड-आउट वर्ल्ड टूर के बाद संगीत की नई शुरुआत
गिटार आधारित नया ट्रैक, सोल्ड-आउट वर्ल्ड टूर के बाद संगीत की नई शुरुआत
ख़बर ख़ास , फिल्म :
पंजाबी सिंगर-सॉन्गराइटर और ग्लोबल देसी म्यूजिक आइकन ए. पी. ढिल्लों ने अपने नए सिंगल ‘रातां लम्बियां’ के साथ संगीत की एक नई दिशा में कदम रखा है। शिंदा कहलोन के साथ मिलकर तैयार किया गया यह गाना रॉक शैली से प्रेरित है। ‘ब्राउन मुंडे’, ‘एक्सक्यूज़ेस’ और ‘समर हाई’ जैसे हिट गानों के लिए पहचाने जाने वाले ए. पी. ढिल्लों का यह नया ट्रैक उनके अब तक के हिप-हॉप और पॉप अंदाज़ से हटकर एक अलग प्रयोग है।
‘रातां लम्बियां’ एक गिटार-प्रधान रॉक ट्रैक है, जिसमें दमदार म्यूजिक और भावनात्मक गहराई देखने को मिलती है। यह गाना उस समय रिलीज़ हुआ है जब हाल ही में ए. पी. ढिल्लों का ‘वन ऑफ वन टूर’ पूरी तरह सोल्ड-आउट रहा। इस टूर के दौरान उन्होंने कई शहरों में बड़े पैमाने पर परफॉर्म किया, जिसमें दिल्ली में लगभग 20 हजार फैंस के सामने दिया गया उनका शो खास तौर पर चर्चा में रहा।
यह नया सिंगल ए. पी. ढिल्लों की बहुआयामी प्रतिभा और नए संगीत प्रयोगों के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है। अब तक वह अपने गानों में अलग-अलग शैलियों का बेहतरीन मेल करते आए हैं और ‘रातां लम्बियां’ के जरिए उन्होंने पंजाबी संगीत में रॉक का नया रंग जोड़ा है। यह गाना उनके म्यूजिकल सफर को और विस्तार देता है।
गाने को लेकर ए. पी. ढिल्लों ने बताया कि ‘रातां लम्बियां’ उनके लिए रॉक म्यूजिक की कच्ची और शक्तिशाली ऊर्जा को महसूस करने का एक मौका था। उन्होंने कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम लाइव के दौरान इस गाने का एक हिस्सा सुनाया था, जिसके बाद से फैंस लगातार इसकी रिलीज़ की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि वह कुछ अलग और दमदार बनाना चाहते थे और अब इस गाने के रिलीज़ होने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
ए. पी. ढिल्लों को उनकी पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली सिंगर-रैपर और प्रोड्यूसर्स में गिना जाता है। वह हिप-हॉप, पॉप और अब रॉक जैसी शैलियों को सहजता से मिलाकर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2023 में वह कनाडा के एडमॉन्टन में आयोजित जूनो अवॉर्ड्स में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी भाषा के कलाकार बने।
दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा स्ट्रीम्स के साथ ए. पी. ढिल्लों आज वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े देसी कलाकारों में शामिल हैं। माना जा रहा है कि ‘रातां लम्बियां’ उनके करियर के एक नए और रोमांचक दौर की शुरुआत है, जिसमें आने वाले समय में कई बड़े म्यूजिक रिलीज़ देखने को मिल सकते हैं।
ए. पी. ढिल्लों और शिंदा कहलोन का नया गाना ‘रातां लम्बियां’ अब सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और यह रिलीज़ उनके संगीत करियर के एक अहम और यादगार साल की नींव रखती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0