भारत-यूएसए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, बारिश के कारण खेल रुका
भारत-यूएसए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, बारिश के कारण खेल रुका
ख़बर ख़ास, खेल :
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में भारत और अमेरिका के बीच पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने अमेरिकी टीम 35.2 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 108 रन का आसान लक्ष्य मिला।
अमेरिका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती ओवरों में ही लगातार विकेट गंवा दिए और 39 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अमरिंदर गिल सिर्फ 1 रन बना सके, जबकि साहिल गर्ग ने 16 रन का योगदान दिया। उत्कर्ष श्रीवास्तव खाता खोले बिना आउट हुए। अर्जुन महेश ने 16 रन बनाए, वहीं अमोघ अरेपल्ली केवल 3 रन जोड़ सके।
मध्यक्रम में नीतीश सुदिनी ने संघर्ष करते हुए सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जिससे अमेरिका किसी तरह 100 रन का आंकड़ा पार कर सका। भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में अनुशासित लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। हेनिल पटेल इस मुकाबले के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और अमेरिका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश और खिलन पटेल को 1-1 विकेट मिला।
108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को हालांकि शुरुआती झटका लगा। ओपनर वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अमेरिकी तेज गेंदबाज ऋत्विक अप्पीदी ने बोल्ड किया। इसके बाद भारतीय टीम ने संभलकर बल्लेबाजी की और 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए। कप्तान आयुष म्हात्रे 15 रन और वेदांत त्रिवेदी 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
हालांकि, इस दौरान बारिश ने खेल में खलल डाल दिया, जिसके कारण मैच को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। ग्रुप बी में भारत और अमेरिका के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें भी शामिल हैं। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम में वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा जैसे उभरते खिलाड़ी मौजूद हैं। भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप कर आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में उतरा है, हालांकि उसे वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0