विश्व सीओपीडी दिवस पर क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, पारस हॉस्पिटल पंचकूला के डॉक्टरों की एक टीम ने फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के बारे में विभिन्न तथ्य और मिथक साझा किए। इस अवसर पर डा. रॉबिन गुप्ता पल्मोनोलॉजिस्ट, डा. एस के गुप्ता पल्मोनोलॉजिस्ट और डा. किरतार्थ पल्मोनोलॉजिस्ट एवं डा. पंकज मित्तल, फैसिलिटी डायेरक्टर पारस हेल्थ पंचकूला मौजूद थे।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि पंचकूला सेक्टर-12 ए स्थित सार्थक राजकीय समेकित आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल से कम नहीं है। सभी स्कूलों के मुखियाओं को इसका अनुसरण करना चाहिए और अपने स्कूल में इसी प्रकार के माडल तैयार करने की रूपरेखा पर कार्य करना चाहिए, तभी नई शिक्षा नीति 2020 के सार्थक परिणाम आ सकते हैं और विद्यार्थियों की आज के युग की शिक्षा की मांग के अनुरूप मजबूत नींव रख सकते हैं।
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) को आदेश जारी करते हुए कहा कि प्लॉट आवंटन या राशि वापिस करने में हुई अनावश्यक देरी तथा परेशानी के चलते पीड़ित चार आवंटियों को 5,000-5,000 रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाये।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 02, 09, 16 और 23 दिसम्बर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
“पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडी)" 8 दिसंबर 2024 को देश के चयनित भागों में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम हरियाणा के 6 जिलों यानी कैथल, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और नूंह में भी मनाया जाएगा। यह बात डॉ. वीरेंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा सेक्टर -2, पंचकूला में आयोजित राज्य टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उडडयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि चाहे चंडी माता मंदिर हो, चाहे मनसा देवी मंदिर हो या फिर काली माता कालका मंदिर हो, श्राइन बोर्ड ने सभी जगहों पर अच्छी व्यवस्था की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 0जेपी नड्डा ने आज हरियाणा के पंचकूला जिले से देशव्यापी 100 दिवसीय सघन टी.बी. उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में लागू किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला पंचकूला में देशव्यापी 100 दिवसीय सघन टी.बी. उन्मूलन अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टी.बी. को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार सुरक्षा चक्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने हाउसिंग बोर्ड हरियाणा को एक आवंटी की मृत्यु के मामले में संपत्ति से संबंधित रिफंड की प्रक्रिया में अनुचित देरी और उत्पीडऩ के कारण 5,000 रुपये का मुआवजा देने के निर्देश दिये हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अंबाला के पूर्व सांसद स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर माता मनसा देवी गौशाला में आयोजित रक्तदान, नेत्र जांच व हेल्थ चेकअप मेगा शिविर में शिरकत की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी गौधाम परिसर में पक्षी निवास का भी उद्घाटन किया।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024