27 अक्टूबर को जन्म दिवस आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की
27 अक्टूबर को जन्म दिवस आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने बताया कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जन्म दिवस 27 अक्तूबर को लोहगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन एवं सडक़े) मंत्री रणबीर गंगवा, संस्थापक ट्रस्टी बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ ट्रस्ट पूर्व मंत्री श्री कंवर पाल सहित अन्य सभी ट्रस्टी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
महानिदेशक व यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों के साथ शनिवार को यमुनानगर में लोहगढ़ का दौरा किया और परियोजना की तैयारियों का जायजा लिया। पांडुरंग ने बताया कि लोहगढ़ में लगभग 20 एकड़ भूमि पर भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा। ऐतिहासिक किले और परिसर की चारदीवारी का नवीनीकरण, वैश्विक डिजाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बाबा बंदा सिंह बहादुर की विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। यह स्मारक न केवल बाबा बंदा सिंह बहादुर के अदम्य साहस और बलिदान की स्मृति को अमर करेगा, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए सिख समुदाय की गौरवशाली विरासत को प्रदर्शित करने का केंद्र बनेगा।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि यह स्मारक पूरे हरियाणा ही नहीं, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था और प्रेरणा का स्थल बनेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 27 अक्तूबर को बड़ी संख्या में लोहगढ़ पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0