कहा, कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले जानते हैं उनके समय में कानून-व्यवस्था का दिवालिया पिटा हुआ था
कहा, कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले जानते हैं उनके समय में कानून-व्यवस्था का दिवालिया पिटा हुआ था
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं है। जो लोग कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं, वे जानते हैं कि उनके शासनकाल में कानून-व्यवस्था का दिवालिया पिटा हुआ था। उस समय यदि किसी बेटी के साथ कोई घटना हो जाती थी तो एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की जाती थी। इसके विपरीत, वर्तमान सरकार के समय में पुलिस गति से काम कर रही है। यदि किसी व्यक्ति ने कोई अपराध किया है तो पुलिस उसे सलाखों के पीछे पहुँचाने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा के डबवाली में आयोजित मैराथन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विधेयक लाए जाएंगे और विधायी कार्य होंगे। विपक्ष की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिए गए हैं, जिनका सरकार जवाब देगी।
संसद में लाए गए विधेयक के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि समाज में पारदर्शिता आए और जनता को राजनीतिक दलों व नेताओं पर विश्वास हो। अन्यथा स्थिति यह हो जाती थी कि लोग जेल के भीतर से भी चुनाव जीत जाते हैं। इसी कारण केंद्र सरकार यह विधेयक लेकर आई है ताकि लोकतंत्र में पारदर्शिता और विश्वास को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
कालूआना खरीफ चैनल में घग्गर का पानी पहुंचाने से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे नहरों के रिमॉडलिंग का कार्य हो या पानी पहुंचाने की बात हो, सरकार इस संबंध में गति से कार्य कर रही है। पंजाब से पानी को लेकर कुछ दिक्कतें आई थी, जिसके बारे केंद्र सरकार को भी अवगत करवाया गया। केंद्र सरकार द्वारा अब तक दो बैठकें भी की गई हैं। निश्चित तौर पर इसका कोई न कोई समाधान अवश्य निकलेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0