हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं के अनुसार विकास कार्यों के लिए रोडमैप तैयार किया जाए, ताकि वित्त वर्ष 2025-26 में पंचायत विभाग को मिले बजट के अनुसार विकास कार्यों को इसी वर्ष में पूरा किया जा सके।
बजट 2025-26 में घोषित पंचायत विभाग द्वारा विकास कार्यों का रोडमैप तैयार कर इसी वर्ष पूरा करने पर किया जाए फोकस
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं के अनुसार विकास कार्यों के लिए रोडमैप तैयार किया जाए, ताकि वित्त वर्ष 2025-26 में पंचायत विभाग को मिले बजट के अनुसार विकास कार्यों को इसी वर्ष में पूरा किया जा सके। साथ ही, उन्होंने विभाग द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को समयावधि में पूरा करने भी निर्देश दिए। पंवार ने यह निर्देश आज यहां विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने पंचायत विभाग की ओर से प्रदेश में चल रही 27 योजनाओं पर अधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में जिन योजनाओं पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है, उनको जल्द शुरु किया जाए। मंत्री ने विशेष तौर से गलियों में फिरनी बनाने, फिरनी पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, योग एवं व्यायामशालाएं बनवाने, ग्राम सचिवालय बनवाने, ई -लाइब्रेरी, महिला सांस्कृतिक केंद्र तथा इंडोर जिम जैसे कार्यों पर विशेष बल दिया।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पांच जिले भिवानी, फतेहाबाद, पलवल, यमुनानगर और करनाल में सड़कों की स्पेशल रिपेयरिंग का काम आगामी 15 जून तक पूरा किया जाए। पंवार ने अमृत सरोवर के तहत 2200 अमृत सरोवर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रदेश में जाकर इन सभी योजनाओं के बारे में निरीक्षण करेंगे और जानकारी भी लेंगे। इसके साथ ही, वे इसराना विधानसभा में जाकर उपायुक्त और सभी अधिकारियों के साथ अलग से बैठक भी करेंगे।
Comments 0