उन्होंने कहा कि यह ट्रीटमेंट प्लांट कई कालोनियों में लगभग 140 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन से जुड़े 15 हजार घरों को सीवरेज सुविधा पहुंचाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आधुनिक एसबीआर तकनीक पर तैयार किया गया है जोकि भविष्य के 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्यो को करवाते हुए लोगों को इसकी सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं, जिसमें राजकीय कॉलेज अम्बाला छावनी, लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक, अनाज मंडी का निर्माण, साइंस म्यूजियम, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम आदि शामिल है।
विज आज अम्बाला छावनी के बब्याल में 15 करोड़ रुपये की लागत से 10 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह ट्रीटमेंट प्लांट कई कालोनियों में लगभग 140 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन से जुड़े 15 हजार घरों को सीवरेज सुविधा पहुंचाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आधुनिक एसबीआर तकनीक पर तैयार किया गया है जोकि भविष्य के 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस ट्रीटमेंट प्लांट से पानी ट्रीट होने के बाद इसे पास टांगरी नदी में छोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कलरहेड़ी से लेकर मच्छौड़ा तक 341 करोड़ रुपये की लागत से 370 किलोमीटर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि परिवहन के बेड़े में 5 नई इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसें और शामिल की गई है, ताकि लोग सुगमता से आवागमन कर सकें।
Comments 0