हरियाणा के सहकारिता, जेल, चुनाव, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान"  के अंतर्गत झज्जर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज की वर्तमान पीढ़ी को संविधान के प्रति जागरूक करने एवं संविधान के मूल्यों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से देशभर में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।