इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी है शामिल
इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी है शामिल
खबर खास, श्रीनगर :
सेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिडवास इलाके में आज, सोमवार को तीन पाकिस्तानी आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। इसकी जानकारी इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने दी है। सेना ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारे गए आतंकियों में
पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल है। हालांकि सेना ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
वहीं, आतंकियों के पास से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन, ऐके-47, 17 राइफल ग्रेनेड मिले हैं। इनके अलावा और भी कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। आर्मी प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों की पहचान करने की कोशिश जारी है। आज शाम तक मीडिया को ऑपरेशन महादेव पर जानकारी दी जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0