वर्तमान सरकार ने अपने संकल्‍प पत्र में सैन्‍य सेवाओं के वीर शहीदों के बच्‍चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का वादा किया था, अब सरकार ने अपने वादे से भी आगे बढते हुए सैन्‍य सेवाओं के शहीदों के बच्‍चों के साथ – साथ शहीद अर्ध-सैनिक बलों के बच्‍चों को भी छात्रवृत्त्‍िा देने का निर्णय लिया है।