कुरुक्षेत्र में 25 नवम्बर श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आएंगे, अम्बाला छावनी से हजारों लोग/कार्यकर्ता रवाना होंगे - विज
ऊर्जा मंत्री ने कार्यक्रम को लेकर लोगों/कार्यकर्ताओं को किया संबोधित व दिए दिशा-निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर जी ने अपनी शहादत किसी धर्म व जाति के लिए नहीं बल्कि समूचे हिंदुस्तान के लिए दी थी और इसीलिए उनको हिंद की चादर कहा जाता है।
विज आज शाम अंबाला छावनी के फारूखा खालसा स्कूल में लोगों/कार्यकर्ताओं को 25 नवम्बर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं और कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अम्बाला छावनी से हजारों की संख्या में लोग/कार्यकर्ता और श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। उन्होंने लोगों/कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर गुरू जी का आर्शीवाद प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में हर उस व्यक्ति को जो अपने आपको हिंदुस्तानी मानता है उसे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि गुरू जी को हिंद की चादर कहा जाता है । उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर को दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कुरुक्षेत्र में आएंगे तथा गुरू तेग बहादुर जी शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम व गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व श्रद्धालु इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर कुरुक्षेत्र जाने की व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस पर आयोजित होने वाले समागम में सभी लोग मर्यादा अनुसार समागम में हिस्सा लेंगे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस देश में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। हरियाणा में भी हरियाणा सरकार ने चार नगर कीर्तन यात्रा निकाली है जोकि कुरुक्षेत्र में संपन्न होगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र आएंगे। अभी दो दिन पहले अम्बाला छावनी से नगर कीर्तन यात्रा निकली थी जिसमें लोगों/ कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर 25 किलोमीटर तक नगर कीर्तन में पैदल चलते हुए हिस्सा लिया। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कार्यकर्ताओं की श्रद्धा व जज्बे को सलाम किया।
Comments 0