मान, केजरीवाल और उमर अब्दुल्ला की श्रद्धाभरी हाज़िरी, संगत में दिखा उत्साह का उमंग
मान, केजरीवाल और उमर अब्दुल्ला की श्रद्धाभरी हाज़िरी, संगत में दिखा उत्साह का उमंग
ख़बर ख़ास, श्रीनगर :
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित भव्य नगर कीर्तन आज श्रीनगर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा छठी पातशाही साहिब से खालसाई शान के साथ उठाया गया। इसे रवाना करने के पावन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संगत के साथ शामिल होकर माहौल को आध्यात्मिक उल्लास से भर दिया।
नगर कीर्तन जैसे ही पवित्र पताका के साथ आगे बढ़ा, संगत के जयघोष और कीर्तन की स्वर-लहरियों ने पूरे वातावरण को भक्ति और ऊर्जा से सराबोर कर दिया। काफिला जम्मू, पठानकोट, दसूहा, होशियारपुर, माहिलपुर और गढ़शंकर से होता हुआ 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। संगतों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस, डिजिटल म्यूजियम, विशाल लंगर और सभी आवश्यक इंतज़ाम विशेष तौर पर किए गए हैं।
मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु साहिब की शहीदी को श्रद्धापूर्वक याद करना पूरे समाज के लिए गौरव का मौका है। उन्होंने इसे गुरु साहिब की शिक्षाओं—शांति, मानवता, भाईचारे और धार्मिक स्वतंत्रता—को दोहराने का सर्वोच्च अवसर बताया। दोनों नेताओं ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन की सेवा निभाने का सौभाग्य मिलना पंजाब सरकार के लिए अनमोल है।
चारों दिशाओं से उठेंगे नगर कीर्तन, 22 नवंबर को आनंदपुर साहिब में बनेगा अद्भुत दृश्य
नेताओं ने बताया कि इस स्मृति समारोह की शुरुआत 25 अक्टूबर को गुरुद्वारा सीस गंज साहिब (दिल्ली) से हुई थी। इसके बाद पूरे पंजाब में 1 से 18 नवंबर तक शानदार लाइट एंड साउंड शो और विभिन्न शहरों में कीर्तन दरबार आयोजित हुए, जिन्हें भारी संख्या में संगतों ने देखा।
कहा गया कि इस वर्ष एक दुर्लभ आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिलेगा—क्योंकि चारों दिशाओं से सज रहे चार नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब में एक साथ पहुंचकर इतिहास रचेंगे। श्रीनगर से निकले नगर कीर्तन के अलावा 20 नवंबर को तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो), फरीदकोट और गुरदासपुर से तीन अन्य नगर कीर्तन रवाना होंगे।
श्री आनंदपुर साहिब में 23 से 25 नवंबर तक विशेष समागम होंगे। श्रद्धालुओं के विशाल आगमन को देखते हुए “चक्क नानकी” नामक टेंट सिटी बसाई जा रही है। ड्रोन शो, प्रेरणादायक प्रदर्शनियां, अंतर-धर्म सम्मेलन, 24 नवंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र और 25 नवंबर को रक्तदान शिविर व पौधारोपण अभियान इन आयोजनों को और यादगार बनाएंगे।
विभिन्न देशों के आध्यात्मिक नेताओं को भी इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम में कई संत-महापुरुष, मंत्री, सांसद और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0