'कहने को तो हर पार्टी और हर नेता खुद को गौ भक्त कहता आया है लेकिन अभी तक ऐसा कोई नेता देश में नहीं जो गाय को माता कहकर पुकार सके और गौ हत्यारों को दंडित करने के लिए कानून बना सके।'
'कहने को तो हर पार्टी और हर नेता खुद को गौ भक्त कहता आया है लेकिन अभी तक ऐसा कोई नेता देश में नहीं जो गाय को माता कहकर पुकार सके और गौ हत्यारों को दंडित करने के लिए कानून बना सके।'
सर्वोच्च धर्मगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा
बोले, गौ माता को लेकर अभियान के दौरान दिल्ली प्रशासन पर बीच रास्ते उनके काफिले को रोका
खबर खास, नई दिल्ली :
'कहने को तो हर पार्टी और हर नेता खुद को गौ भक्त कहता आया है लेकिन अभी तक ऐसा कोई नेता देश में नहीं जो गाय को माता कहकर पुकार सके और गौ हत्यारों को दंडित करने के लिए कानून बना सके।' यह कहना है उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का। वह यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने गौ भक्तों का आह्वान किया कि हर हिंदू का गौ मतदाता बनकर गौ रक्षा का अपना दायित्व निभाना होगा।
गौर रहे कि गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत शंकराचार्य आज, सोमवार को पूरे दिन दिल्ली की सड़कों पर चले और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर खुद जाकर उनसे सीधा सवाल उठाया कि क्या वह गौ रक्षा के पक्ष में हैं या विपक्ष में ?
शंकराचार्य ने कहा कि हर दल सनातनी जनता से छल करता आ रहा है। वह सनातनी जनता के समक्ष खुद को गौ भक्त बताता है लेकिन आंकड़ें इसके विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि अब जब यह स्पष्ट हो गया है कि कोई भी दल गाय के साथ नहीं खड़ा तो यह दायित्व हर उस मतदाता का हो जाता है जो गौ हत्या नहीं चाहता। इसलिए अब हर गौ भक्त मतदाता को गौ रक्षा के लिए मतदान का संकल्प लेना होगा।
गौ रक्षा के लिए चलाएंगे पंच सूत्रीय कार्यक्रम
शंकराचार्य ने कहा कि गौ रक्षा सुनिश्चित करने के बाद मंच के द्वारा पंच सूत्रीय कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके तहत गाय-गवय की साफ पहचान, कम से कम 33 कोटि गौ मतदाता को संकल्प कराना, तीन लाख रामाधाम का निर्माण/संचालन, बूचडख़ानों पर धावा और गौ रक्षा सेना द्वारा राज्यों की सीमा पर चौकसी की जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0