कहा, ‘शहीदों के परिवारों के कल्याण हेतु उदारता से करें योगदान’
कहा, ‘शहीदों के परिवारों के कल्याण हेतु उदारता से करें योगदान’
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 07 दिसम्बर को ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ के अवसर पर प्रदेशवासियों को युद्ध विधवाओं, दिव्यांग सैनिकों तथा जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास के पुनीत कार्य के लिए स्वेच्छा और खुले दिल से योगदान देने की अपील की है।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री, दोनों की तरफ से जारी संयुक्त अपील में कहा गया है, ‘‘हर साल की तरह, इस साल भी हमारा राष्ट्र 07 दिसम्बर, 2025 को सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ मना रहा है। यह पावन अवसर हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र सेनाओं के शूरवीर सैनिकों को स्मरण करने का अवसर देता है। यह वह दिन है जब हम देश के शहीदों का सम्मान करते हैं, सशस्त्र सेनाओं के प्रति अपनी एकजुटता दर्शाते हैं, और युद्ध विधवाओं, दिव्यांग व जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त करते हैं कि पूरा देश उनके साथ है।
‘झण्डा दिवस’ हम सभी नागरिकों को सशस्त्र सेनाओं के सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए उदारता से योगदान देकर उनके प्रति अपना सम्मान और एकजुटता प्रदर्शित करने का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। हरियाणा के लोगों ने हमेशा से ही वीर सैनिकों तथा उनके परिवारों का दिल से सम्मान किया है। अतः हम इस अवसर पर समस्त हरियाणा वासियों से हार्दिक अपील करते हैं कि वे युद्ध विधवाओं, दिव्यांग सैनिकों तथा जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास के पुनीत कार्य के लिए स्वेच्छा और खुले दिल से योगदान देकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2025 को सफल बनाएं।’’
इच्छुक व्यक्ति अपना योगदान ‘‘सचिव, राज्य सैनिक बोर्ड, झण्डा दिवस निधि,’’ भारतीय स्टेट बैंक, सैक्टर 12, पंचकूला के बचत खाता संख्या-65271499108, आई. एफ. एस. सी. कोड एसबीआईएन 0050726 में जमा करवा सकते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0