एटीवी राइड के दौरान मस्ती और रोमांच, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
एटीवी राइड के दौरान मस्ती और रोमांच, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
ख़बर ख़ास, फिल्म :
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मशहूर सिंगर एपी ढिल्लन हाल ही में एक रोमांचक और कीचड़ से भरी एडवेंचर एक्टिविटी में नजर आए। यह मस्ती भरा नज़ारा सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस में देखने को मिला, जहां तीनों ने ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) पर कीचड़ भरे ट्रैक पर राइड का आनंद लिया।
इस एडवेंचर के दौरान तीनों सितारे पूरे जोश और उत्साह में दिखे। कीचड़ में सने हुए कपड़ों के बावजूद उनके चेहरों पर मुस्कान और दोस्ताना माहौल साफ नजर आया। सिंगर एपी ढिल्लन ने इस खास पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जहां उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में सलमान खान, एमएस धोनी और एपी ढिल्लन को कीचड़ से लथपथ एटीवी चलाते और मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
एक तस्वीर में एमएस धोनी और ‘एक्सक्यूज़ेस’ फेम एपी ढिल्लन एक क्रैश हुए एटीवी के पास खड़े होकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सलमान खान, धोनी और ढिल्लन कैमरे की ओर मुस्कान के साथ पोज देते दिखते हैं, जो तीनों के बीच की मजबूत बॉन्डिंग और दोस्ती को दर्शाता है। पोस्ट के कैप्शन में एपी ढिल्लन ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “आपके हिसाब से इसे किसने क्रैश किया?”
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस तीनों सितारों की इस अनदेखी जुगलबंदी को खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले एपी ढिल्लन के एक कॉन्सर्ट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया नजर आई थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार वर्ष 2025 में फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था। अब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 15 जून 2020 को भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है, जो कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान हुआ था। इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जबकि चीन को भी नुकसान उठाना पड़ा था। यह घटना पिछले चार दशकों में भारत-चीन के बीच सबसे गंभीर सैन्य टकराव मानी जाती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0