14 जनवरी से 11 फरवरी तक होगी ऑनलाइन नीलामी; आवासीय, एससीओ, मिश्रित भूमि उपयोग, अस्पताल और होटल साइटें शामिल
14 जनवरी से 11 फरवरी तक होगी ऑनलाइन नीलामी; आवासीय, एससीओ, मिश्रित भूमि उपयोग, अस्पताल और होटल साइटें शामिल
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
योजनाबद्ध शहरी विकास को गति देने और रियल एस्टेट के अवसरों का दायरा बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) वर्ष 2026 की अपनी पहली मेगा ऑनलाइन नीलामी आयोजित करेगी। इस नीलामी में कुल ₹5,460 करोड़ मूल्य की 42 प्राइम साइटें पेश की जाएंगी। यह जानकारी पंजाब के आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने बुधवार को दी। नीलामी 14 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
इस मेगा नीलामी में आवासीय प्लॉट, शॉप-कम-ऑफिस (SCO), मिश्रित भूमि उपयोग साइटें, ग्रुप हाउसिंग प्लॉट, तथा अस्पताल और होटल के लिए आरक्षित भूमि शामिल है। यह पहल भगवंत मान सरकार की उस नीति को दर्शाती है, जिसके तहत संपत्ति दरों का युक्तिकरण, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और निवेशक-अनुकूल नीतियों के माध्यम से घर खरीदारों, उद्यमियों और संस्थागत निवेशकों की व्यापक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के संतुलित और योजनाबद्ध विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की निवेशक-अनुकूल नीतियों से रियल एस्टेट क्षेत्र में मजबूत रुचि पैदा हुई है और शहरी विकास गतिविधियों को नई गति मिली है।
मंत्री ने बताया कि आवास एवं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत विकास प्राधिकरणों द्वारा समय-समय पर आयोजित ई-नीलामियों को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए GMADA ने वर्ष 2026 की पहली मेगा नीलामी का कार्यक्रम तय किया है।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पूर्व बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुरूप इस नीलामी में पेश की जा रही संपत्तियों की कीमतों का युक्तिकरण किया गया है, ताकि समाज के सभी वर्गों के लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार संपत्ति खरीद सकें। यह कदम नागरिकों को घर खरीदने या व्यवसाय शुरू करने के अपने सपने साकार करने में मदद करेगा।
मंत्री के अनुसार, साइटों का चयन इस तरह किया गया है कि हर वर्ग की जरूरतों को पूरा किया जा सके। ये सभी साइटें प्रमुख शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन तथा प्रमुख सड़क नेटवर्क से बेहतर तरीके से जुड़ी हुई हैं।
पारदर्शिता पर जोर देते हुए मंत्री मुंडियन ने कहा कि पूरी नीलामी प्रक्रिया GMADA द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। बोली से संबंधित पात्रता, भुगतान कार्यक्रम, नियम एवं शर्तों सहित सभी विवरण नीलामी पोर्टल puda.enivida.com पर उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बोलीदाताओं की सुविधा के लिए GMADA ने invest.gmada@punjab.gov.in
नाम से एक समर्पित ईमेल आईडी भी शुरू की है।
मंत्री ने विश्वास जताया कि यह नीलामी पूर्व की तरह सफल रहेगी, पंजाब की आर्थिक वृद्धि में योगदान देगी और इससे प्राप्त राजस्व का उपयोग GMADA अपने क्षेत्र में शहरी विकास और बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए करेगा। उन्होंने कहा कि मोहाली तेजी से उत्तर भारत के एक प्रमुख निवेश केंद्र के रूप में उभर रहा है, जहां समावेशी और पारदर्शी शहरी विकास के नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0