ऊर्जा मंत्री ने सेवा पखवाड़े के तहत अम्बाला छावनी में लगाए गए दो स्वास्थ्य जांच शिविरों का किया अवलोकन
ऊर्जा मंत्री ने सेवा पखवाड़े के तहत अम्बाला छावनी में लगाए गए दो स्वास्थ्य जांच शिविरों का किया अवलोकन
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत अम्बाला छावनी में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविरों का लोगों को लाभ मिल रहा है। इन शिविरों में विभिन्न प्रकार के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है।
ऊर्जा मंत्री ने आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज अम्बाला छावनी में स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन किया और इससे पहले ईएसआई हेल्थ केयर, श्रम विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में आयोजित किए गए दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती तक देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाडे के तहत पर्यावरण संरक्षण के तहत पेड़ लगाने का, स्वच्छता के तहत सफाई व्यवस्था, रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अम्बाला छावनी में दो जगहों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी व बीडी फ्लोर मिल के निकट हरी नगर सिंह सभा गुरुद्वारा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है।
विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में हरि नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यहां पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ-साथ मुलाना मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। यहां पर ईसीजी, लंग्स के टेस्ट के साथ-साथ सभी प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं तथा परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान जो गंभीर बीमारी के मरीज पाए जा रहे हैं, उन्हें रेगुलर ट्रीटमेंट के लिए अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल में रेफर किया जा रहा हैं।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने नागरिक अस्पताल में ईएसआई हेल्थ केयर, श्रम विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए शिविर का अवलोकन किया व मरीजों से बातचीत की। शिविर में आसपास क्षेत्रों से सैकड़ों श्रमिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0