दुकान को किया सील
दुकान को किया सील
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के आयुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशानुसार सिरसा जिले में अवैध दवाओं के भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने बड़ी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य औषधि नियंत्रक ललित कुमार गोयल ने बताया कि जिला औषधि नियंत्रक (DCO) श्री सुनील कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मंडी डबवाली, जिला सिरसा स्थित जीटी रोड पर देवीलाल पार्क के सामने स्थित मैसर्ज सुधीर मेडिकोज़ पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान फर्म के मालिक के पास से बिना किसी वैध खरीद-बिक्री रिकॉर्ड के कई प्रकार की दवाएं बरामद की गईं। इनमें छापेमारी के दौरान दुकान से टैपेंटाडोल टैबलेट 200, प्रेगाबालिन कैप्सूल 64, जोपिक्लोन टैबलेट 45 बरामद हुईं हैं। निरीक्षण के समय मालिक द्वारा दवाओं से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आगे की जांच के तहत फर्म के मालिक के आवास मकान नंबर 15, वार्ड नंबर 2, मंडी डबवाली पर भी छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं बरामद की गईं। आवासीय परिसर से कुल 14 प्रकार की एलोपैथिक दवाएं मिलीं, जिनमें प्रमुख रूप से टैपेंटाडोल टैबलेट 10,950 , प्रेगाबालिन कैप्सूल 22,870 , जोपिक्लोन टैबलेट 70,770 , गैबापेंटिन कैप्सूल IP 300 mg 780 , प्रेगाबालिन 75 mg + मिथाइलकोबालामिन कैप्सूल 120 शामिल हैं।
राज्य औषधि नियंत्रक ने आगे बताया कि बरामद की गई सभी 14 प्रकार की दवाओं को फॉर्म-16 के तहत जब्त कर लिया गया है। साथ ही अपराध की आगे निरंतरता को रोकने के उद्देश्य से दुकान परिसर को सील कर दिया गया है।
ललित कुमार गोयल ने स्पष्ट किया कि एफडीए अवैध, अनधिकृत और बिना रिकॉर्ड के दवाओं के भंडारण व बिक्री के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0