सीएम सैनी ने सभी उपायुक्त व डीएमसी को दिए निर्देश सम्बंधित विभाग सड़कों पर साइन बोर्ड लगवाना करे सुनिश्चित - सैनी
सीएम सैनी ने सभी उपायुक्त व डीएमसी को दिए निर्देश सम्बंधित विभाग सड़कों पर साइन बोर्ड लगवाना करे सुनिश्चित - सैनी
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में बनने वाली सड़कों की डीपीआर में गुणवता को सुनिश्चित करें और डीपीआर में ड्रेनेज प्लान के साथ-साथ पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा, हर साइट का निरीक्षण कर, उसके सैंपल भरकर लैब में चैक करवाएं और उनकी रिपोर्ट को सुरक्षित रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज यहां विभिन्न विभागों की सड़क मुरम्मत के संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस दौरान सभी उपायुक्त व डीएमसी भी वीडियो कॉफ्रैसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।
सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सम्बंधित विभाग सड़कों पर साइन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सड़कों पर बर्म बनाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर सड़कों के कार्य चल रहे हैं वहां के निवासियों से कार्य की प्रतिक्रिया भी लेते रहें और दूसरे राज्यों के साथ लगती सड़कों को अच्छा किया जाए और पेड़ लगाकर सौदर्यकरण भी किया जाए।
जिन सड़कों के टेंडर अलॉट हो चुके उनका कार्य तुरंत शुरू करवाएं
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश की जिन सड़कों के टेंडर अलॉट हो चुके हैं उन सड़कों का कार्य तुरंत शुरू करवाया जाए। साथ ही जिलों में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के पास वहां चल रहे कार्यो सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा, विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करवाया जाए और विशेषकर गुणवता का पूरा ध्यान रखा जाए, गुणवता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
गीता जयंती से पहले कुरुक्षेत्र में विभिन्न चौकों का महाभारत की थीम पर होगा सौंदर्यकरण
सैनी ने यह भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में बारिश के कारण सड़कों के उपर से पानी जा रहा था ऐसे स्थानों को चिह्नित कर पानी निकासी के लिए पाईप डाले जाएं। इसके अतिरिक्त, कुरुक्षेत्र में विभिन्न चौकों का महाभारत की थीम पर सौंदर्यकरण किया जाए। यह कार्य गीता जयंती से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में बारिश के कारण जो कच्चे रास्ते खराब हो चुके हैं उनको मनरेगा के तहत ठीक करवाया जाए।
मुख्यमंत्री ने सडकों के सैम्पल भरवाकर जांच करवाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सम्बंधित जिला उपायुक्तों को विभिन्न सडकों के सैम्पल भरवाकर जांच करवाने के निर्देश दिए। इन सडकों में जिला फतेहाबाद में पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने वाली सड़क व भिरडाना सड़क के सैम्पल, जिला हिसार में सेक्टर 14 की सड़क के सैम्पल, जिला झज्जर में समस्तपुर माजरा गांव की सड़क व मारौत गांव की सड़क के सैम्पल, जिला पंचकूला में गांव मौली से गांव प्यारेवाला तक बनाई गई सड़क के सैम्पल भरवाकर जांच करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत करवाया कि प्रदेश में बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग की 1107 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनकी मुरम्मत पर अनुमानित राशि 287 करोड़ रुपये खर्च की जाएगी। जिनका कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 240 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों का टेंडर हो चुका है जिनका कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। साथ ही 208 किलामीटर लम्बाई की सड़कों की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की 209 सड़कें 89 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुकी हैं जबकि 140 करोड़ रुपये की लागत से 236 सड़कों पर कार्य चल रहा है। 38 सड़कों का टेंडर का कार्य प्रक्रिया में है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0