सीईटी की परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप समय पर सभी प्रबंध सुनिश्चित हो
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हर जिला में हैल्पलाइन नम्बर किया जाएगा जारी
परीक्षार्थियों को दिया जाएगा हर सम्भव सहयोग, परीक्षा केंद्रों पर हो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी परीक्षार्थियों का हर सम्भव सहयोग करें। किसी भी रूप से परीक्षार्थियों को परेशानी न हो।
मुख्य प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आज यहां सीईटी की परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित अन्य उच्चाधिकारियों उपस्थित रहे। इसके अलावा, सभी मंडलायुक्त, जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफैसिंग के माध्यम से बैठक में जुडे।
राजेश खुल्लर ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि 26 व 27 जुलाई को जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों अवकाश न दिया जाए। यदि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अवकाश दिया गया है तो उसे भी कैंसिल किया जाए। सीईटी परीक्षा के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित कर समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जाए।
मुख्य प्रधान सचिव ने कहा कि जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला वार सुविधा हैल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा। यदि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी आती है तो वो उस नम्बर पर सर्म्पक कर सकेगा। उन्होंने इन नम्बरों को जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करे, यदि वहां किसी भी प्रकार की कमी है तो समय पर उस कमी को दूर किया जाए।
Comments 0