ऊर्जा मंत्री ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के अदम्य साहक को नमन किया व लंगर सेवा की
ऊर्जा मंत्री ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के अदम्य साहक को नमन किया व लंगर सेवा की
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादों के अदम्य साहस को नमन किया और कहा कि चारों साहिबजादों का बलिदान आज भी साहस, स्वाभिमान और धार्मिक दृढ़ता का अमर संदेश और हर पीढ़ी को प्रेरणा देता है।
विज ने कहा कि चारों साहिबजादों ने कम उम्र में धर्म और सत्य की रक्षा के लिए जुल्म के आगे झुकने के बजाय सर्वाेच्च बलिदान दिया, जिसमें छोटे साहिबजादों को दीवार में चुनवाया गया और बड़े साहिबजादे युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए।
मंत्री अनिल विज ने आज वीर बाल दिवस के अवसर परअंबाला में जगाधरी रोड पर रामपुर सरसेहड़ी मोड के निकट भाजपा पार्षद जसबीर सिंह व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए लंगर में सेवा की। इससे पहले उन्होंने साहिबजादों को नमन किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0