मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भिवानी जिला से संबंधित राजस्व के ममलों में लापरवाही बरतने में सीटीएम से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए ।
काम में लापरवाही के लिए सीटीएम भिवानी व क्रिड के नोडल अधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भिवानी जिला से संबंधित राजस्व के ममलों में लापरवाही बरतने में सीटीएम से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए । इसके साथ ही क्रिड के नोडल अधिकारी को भी लापरवाही बरतने के चलते स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। डॉक्टर साकेत कुमार बृहस्पतिवार को 15वीं विधानसभा के गठन के बाद सीएम विंडो की पहली समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे ।
हरियाणा निवास में आयोजित समीक्षा बैठक में अतिरिक्त प्रधान सचिव ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया और सभी को शिकायतों का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने क्रिड के नोडल अधिकारी को विशेष हिदायत देते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रिड हेतु लोगों की शिकायतों पर गंभीरता और तत्परता से कार्य किया जाए। लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त प्रधान सचिव ने बिजली, राजस्व, पंचायत विभागों के कई शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी ली।
सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आमजन से जुड़े शिकायतों का तत्काल और पूरी ईमानदारी से निपटान करें। ऐसे उच्च प्राथमिकता वाले मामले, जिनमें धन की हेरा-फेरी या राज्य के खजाने को नुकसान पहुँचने की संभावना हो, को अत्यधिक सावधानी के साथ संभाला जाना चाहिए। व्यापक जनहित से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
Comments 0